Visitors have accessed this post 561 times.

हाल ही में धर्म के नाम पर लोगो को प्रताड़ना मारने पीटने की कई तस्वीरें भले ही सामने आयी हों पर यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो धर्म के नाम पर नफरत बांटने वाले लोगो को मुहब्बत व अमन चैन धार्मिक एकता का पैगाम देकर सच का आईना दिखा दिया है.

आपको बता दें लखीमपुर जिले के विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत बौधिया क्लां के ग्राम प्रधान सैय्यद मकसूद अली गुड्डू व समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद हैदर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्घार करवाकर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण व राधा की मूर्ति स्थापित कर कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन कर ग्रामीणों के साथ गांव में ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर बड़े ही हर्षो उल्लास व धूम धाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई इस दौरान गंगा जमुनी की तहजीब भी देखने को मिली आपको बता दें कार्यक्रम में हिन्दू समुदाय के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हुये धर्म के नाम पर नफ़रत बांटने वालों को आइना दिखा दिया वहीं बच्चों को श्रीकृष्ण के रूप में सजाया गया. बच्चे भी श्री कृष्ण के भक्ति गीतों पर नृत्य करते देखे गये.जन्माष्टमी के पावन पर्व को लेकर गांव के श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला कई श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में लीन होकर भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए।

समाजसेवी अधिवक्ता मो0 हैदर अली रिजवी ने बताया कि हमारे ईश्वर ने सभी को एक जैसा बनाया है तो हम कौन होते है भेद भाव करने वाले धर्म कोई भी हो सभी धर्म इंसान को बुराइयों से रोकते हैं देश के संविधान में भी अनेकता में एकता को कहा गया है।

Zamir Ahmed copy

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE