Visitors have accessed this post 254 times.

खबर गोंडा से है जहां आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर यूपी सरकार के निर्देश पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने अपने स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पात्र लोगों से आवेदन भी लिए गए। जिले के 16 विकासखंडों में आयोजित इस गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायकों व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने किया। मुजेहना ब्लाक में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भइया ने गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ करते हुए कहा प्रदेश सरकार कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है और इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मिल सके सरकार इसका पूरा प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य को लेकर इस गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया है। उन्होने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा सरकार की इन योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच रहा है इसलिए विरोधी दलों में खलबली मची है।

Mo Fahad copy

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE