Visitors have accessed this post 629 times.

जालौन में होमगार्ड के घर से अज्ञात चोरो ने की जेवर नगदी सहित लाखो की चोरी ।
थाने में रखवाली करने वाले वर्दीधारी के घर को ही चोरो ने बनाया निशाना ।
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदनपुर निवासी होमगार्ड शिवपाल द्वारा शिकायती पत्र देकर बताया गया कि बीती रात थाना ड्यूटी में था एव घर पर परिजन थे तभी अज्ञात चोरो द्वारा दीवाल फांदकर घर में रखी बक्से की चाबी से ताला खोल रखा मंगल सूत्र,अंगूठी,टाप्स बिछुआ,पायल आदि जेवर सामग्री सहित 2500 रूपये नगदी चोरी कर ले।
INPUT – VISHNU PANDEY