Visitors have accessed this post 402 times.

नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की नई दिल्ली पर शुरुआत करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश 2018 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकते हैं इसी क्रम में बिरला कार्बन रेणुकूट के हाईटेक जन सेवा ट्रस्ट मुर्धवा के द्वारा स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने में आज 30 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से 10:00 बजे तक सफाई अभियान का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बिरला कार्बन के कर्मचारी व उनके परिवार गण एवं मुर्दाबाद के गणमान्य नागरिकों में भाग लिया जिसमें से बिरला कार्बन के एचआर हेड श्री जयंत सिंह सीएसआर हेड श्री उपेंद्र मिश्रा निवेदिता मुखर्जी डॉक्टर चौधरी राकेश वशिष्ठ और मुर्धवा के ग्राम प्रधान श्री गुप्ता जी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस स्वच्छता मिशन में शामिल हुए यह स्वच्छता रैली जैसे ही बिरला कारबन गेट से मुर्धवा के लिए चली इस रैल्ली के साथ मुर्ध्वा के सभी गणमान्य नागरिक दुकानदार ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उधवा के आसपास की गंदगी को साफ किया और नारा लगाया की न गंदगी करेंगे ना ही गंदगी करने देंगे । इस अभियान से स्वच्छता के कार्यों में कंपनी के कर्मचारियों एवं मुरधवा की नागरिकों   स्वेच्छा से इस मुहिम में शामिल हुए प्रधानमंत्री जी स्वच्छता मिशन में आदित्य बिरला ग्रुप की सीएसआर की चेयरमैन श्रीमती राजश्री बिरला जी की प्रेरणा से संभव हो रहा है उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री जी की इस पहल में शामिल हो

INPUT – MANOJ SINGH RANA