Visitors have accessed this post 268 times.

हाथरस : लखीमपुर खीर हत्याकांड में शहीद हुए किसान एवम पत्रकार की अस्थियाओं को लेकर चल रही अस्थि कलश यात्रा बरोस टोल सादाबाद जब पहुंची उसी समय टोल कर्मचारोयो ने कलश यात्रा के आगे चल रहे वाहन में बैठे हुए भाकियू पदाधिकारियों के साथ अभद्रता कर दी जिसके चलते भाकियू पदाधिकारियों ने इस अमानवीय व्यवहार के चलते टोल पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही बरोस टोल पर प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान, मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र परिहार, प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश परिहार , जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया , जिलाध्यक्ष सादाबाद मालिखन सिंह , जिला महासचिव आगरा कृपाल सिंह , मंडल उपाध्यक्ष तांती राम जादौन सहित बड़ी तादाद में किसान व किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम सादाबाद, क्षेत्राधिकारी सादाबाद, कोतबाल सादाबाद व टोल कर्मचारियों के काफी अनुनय-विनय करने पर किसानों को समझा बुझा कर आंदोलन को खत्म कराया गया । सादाबाद टोल पर किसान यूनियन अभद्रता करने वाले कर्मचारियों ने सभी किसानों से माफी मांगी जिसके चलते कई घंटे तक टोल फ्री चलने के बाद आक्रोशित किसान व किसान यूनियन के पदाधिकारियों को शांत किया गया वहीं मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी ने टोल कर्मचारियों को किसानों के साथ कि गयी अभद्रता को लेकर डांट फटकार की साथ ही आगे से ऐसी गलती न हो का निर्देश दिया।

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप – http://is.gd/ApbsnE