Visitors have accessed this post 738 times.

दिनांक 27 व 28 नवंबर 2021 को भारत के पड़ोसी देश नेपाल , लुम्बिनी में पीपल , नीम , तुलसी अभियान पटना भारत , ग्रीन यूथ ऑफ लुम्बिनी नेपाल , कमला जलाधार संरक्षण अभियान जनकपुरधाम नेपाल , के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय सह विचार मंथन शिविर में भाग लिया और उसी अवसर पर आशा की किरण महिला कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष रीतिका गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। सह विचार मंथन शिविर में भारत , नेपाल , बंगलादेश , श्रीलंका , भूटान आदि अलग अलग देशों , राज्यों , जिलों के लगभग 150 प्रकृति पर्यावरण प्रेमी मित्र शामिल हुए और प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले प्रकृति पर्यावरण प्रेमियों और मित्रों को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका हॉल खुनगाई लुम्बिनी में आयोजित हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र कुमार पीपल , नीम , तुलसी अभियान , मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आर्थिक मामला तथा सहकारी मंत्रालय लुम्बिनी प्रदेश श्रीमती सुषमा यादव , विशिष्ट अतिथि मनमोहन चौधरी मेयर लुम्बिनी , अवधेश कुमार लुम्बिनी विकास कोष , पशुपतिनाथ कोईराला सचिव पर्यावरण वन मंत्रालय , डीएफओ सुरेश कुमार आदि रहे। इस अवसर पर पर्यावरण सचेतक नेपाल सिंह पाल मुरादाबाद, कटनी मध्यप्रदेश से मंजूषा गौतम संस्थापक मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन , हरियाणा से राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट राकेश, पर्यावरण प्रेमी अनुराग विश्नोई चंडीगढ़ से , आनंद कुमार आदि को सम्मानित किया गया । समाज में सामाजिक कार्य करने के साथ साथ प्रकृति पर्यावरण जागरूकता , संरक्षण और संवर्द्धन के लिए पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पर्यावरण प्रेमियों , पर्यावरण रक्षकों , पर्यावरण चिंतको , पर्यावरण सचेतको को सम्मानित किया गया । आशा की किरण की अध्यक्ष रीतिका गुप्ता अपने साथ कानपुर से *1 पीपल ,1 सीता अशोक , 1 बरगद और 1 तुलसी का पौधे के साथ ही मिट्टी और पानी भी लेकर गए और फिर वहा लुम्बिनी , नेपाल पहुंचकर वहाँ वन विभाग व सभी पर्यावरण प्रेमियो के साथ मिलकर रोपित किया और इसी अवसर पर आशा की किरण की अध्यक्ष वा पर्यावरण प्रेमी रीतिका गुप्ता ने मुख्यातिथि सुषमा यादव को हरसिंगार व अनुराग विश्नोई , राजेश यादव ने बरगद का पौधा भेंट किया रीतिका गुप्ता को बिहार की उप मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय सम्मान व महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। हैं। जिम्मेदार सम्मानित लोगो से यही कहना है कि *प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन हम सभी की जिम्मेदारी है अतः हम सभी को सहभागिता करनी चाहिए और प्रकृति के हरित कवच को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ ही हरे पेड़ो ओर वृक्षो को कटने से रोकना होगा। क्योंकि हरे पेड़ पौधे प्रकृति में ऑक्सीजन की प्राकृतिक फैक्ट्री हैं और हम सभी जल , वायु , जंगल और जमीन के संरक्षण और संवर्द्धन हेतु सहभागी बनें तो हम सभी के साथ साथ समस्त जीव जंतुओं के जीवन का भी अस्तित्व बना रहेगा।

Bureau report

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave