Visitors have accessed this post 406 times.
हाथरस : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आज दिनांक 3 /122021 को रावत शिक्षा समिति द्वारा जलेसर रोड हाथरस में समिति के संस्थापक डॉ एम एल रावत जी की अध्यक्षता में दिव्यांग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा ब्रज क्षेत्र मंत्री श्रीमती डौली माहौर एवं प्रमुख समाज सेवी एडवोकेट हरीश कुमार शर्मा जी एवं भाजपा नेता वासुदेव माहोर के द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभ आरम्भ किया गया ,,इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष बहन राजमाला को डौली माहौर ने सौल उड़ाकर सम्मानित किया दिव्यांग जनों को उपयोगी उपकरण रजाई कम्बल भी भेंट किए समिति के संस्थापक श्री एम एल रावत जी ने अतिथियों का फूल मालाओं से सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुबीन खान विपुल सिंघनिया SD उपाध्याय एडवोकेट रामेश्वर सारस्वत अमन पाराशर आदि |
यह भी देखें : इस उद्योगपति ने उत्तर प्रदेश के विकास में दिया योगदान और बना यूपी का नायक
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –