Visitors have accessed this post 799 times.

बाँदा जनपद में 400 जोड़ों को बांधा गया परिणय सूत्र में

मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे सामूहिक विवाह योजना के तहत किया गया कार्यक्रम। कार्यक्रम में जिले के तमाम अधिकारी रहे मौजूद। जनपद के पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय ग्राउंड में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम। बांदा। सरकारी पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 400 जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंध गए। अफसरों ने कन्यादान लिया और नवदंपती को शुभकामनाएं दीं।

बाँदा जनपद में शनिवार को पंडित जेएन डिग्री कालेज में कार्यक्रम की शुरुआत डीएम अनुराग पटेल ने दीप जलाकर की। नव दंपतियों को शुभकामनाएं दीं। डीएम ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के विवाह के लिए 51 हजार की धनराशि प्राप्त होती है। 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। 10 हजार रुपये शृंगार सामग्री के लिए दिए जाते हैं। 6 हजार रुपये टेंट आदि व्यवस्थाओं में खर्च किया जाता है। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। कार्यक्रम में आईजी के सत्यनारायण ने भी संबोधित किया। गायत्री परिवार के लोगों का आभार जताया। बाँदा जनपद के ब्लाक महुआ , जसपुरा कमासिन , बबेरू , बड़ोखर खुर्द , तिंदवारी , नरैनी ,नगर पालिका बांदा से नगर पंचायत बबेरू, तिंदवारी, बिसंडा से , नगर पालिका अतर्रा से , नगर पंचायत मटौंध से, नगर पंचायत बिसंडा से सभी कुल मिलाकर 400 जोडें शामिल हुए। जिनका रीतिरिवाजों के साथ विवाह कराया गया है। डीएम अनुराग पटेल ने कन्यादान किया और 1001 रुपये भेंट किए। कार्यक्रम में मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह आईजी के सत्यनारायण , राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, डिप्टी कलक्टर, सीएमओ , डीआईओएस , अर्थ एवं संख्याधिकारी , बीएसए रामपाल , संयुक्त कृषि निदेशक आदि मौजूद रहे।