Visitors have accessed this post 647 times.

बदायूं  : राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने डीएम एसएसपी के साथ किया अम्बेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गौतम बुद्ध बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके बुद्ध वंदना करके शुभारंभ किया गया।
बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने डीएम, एसएसपी और प्रदेश मंत्री डीपी भारती के साथ लोकार्पण किया।
नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की देखरेख में अमृत योजना के अंतर्गत 42 लाख रुपये से बाबा साहब के पार्क का सौंदर्यकरण किया गया, जिसका आज लोकार्पण हो रहा है।
राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब हमारे संविधान के निर्माता है बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित रहो इसी के मार्ग पर हम सभी चल रहे हैं।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने सविधान लिखकर लेकर देश को एक सूत्र में बांधकर देश को एक जुटता का संदेश दिया।
प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चल रही मोदी सरकार एवं योगी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। बाबा साहब ने दलितों और पिछड़ों को समानता का अधिकार दिलाया।
चेयरमैन दीपमाला गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारत में शिक्षा की ज्योति जलाकर समाज मे नई क्रांति रची इसके लिए हम सभी बाबा साहब के सदैव ऋणी रहेंगे।
इस मौके पर समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया जिनमें भीमसेन सागर भगवंतराम शिवचरण लाल बौद्ध जालिम सिंह लोकमान सिंह देवीदास रामलाल आर्य मानसिंह गौतम नंदकिशोर मथुरा प्रसाद लज्जाराम ओम प्रकाश चौधरी चेतराम जेके सागर श्रीपाल वर्मा का सम्मान माला पहनाकर शॉल उड़ाकर किया गया।
इस मौके पर अरविंद बाल्मीकि सहदेव सागर तेजपाल सागर राजवीर राधेश्याम बौद्ध अशोक भारती दीपक जाटव राकेश जाटव प्रेमपाल जाटव कुँवरपाल महेश जाटव रामनरेश गौतम महीपाल सागर हिमांशु कठेरिया संजीव जाटव गंगाप्रसाद जाटव रामचन्द्र जाटव प्रेमपाल जाटव विकास जाटव सूरज जाटव दीनदयाल सुधाकर कृष्णगोपाल भूरे मनोज रिंकू अरविंद सुखदेव आंनद आदित्य अमित राजपाल फौजी समेत तमाम उपस्थित रहे।
INPUT – AJAY PHATAK

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE