Visitors have accessed this post 736 times.

बरेली : बरेली में एक निजी स्कूल पर आरोप लगाते हुए थाना बिथरी चैनपुर के मेहतरपुर करोड़ में रहने वाले युवक ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया गया है कि स्कूल की शिकायत पर जांच करने वाले पूर्व जांच अधिकारी विमलेश कुमारी के खिलाफ विधिवत कारवाई की जाए।

दरअसल ज्ञापन देने वाले बलराम सिंह ने बताया की खजुरिया संपत थाना भुता के आर आर इंटरनेशनल स्कूल को कक्षा 1 से 12 तक संचालित किया जा रहा है जबकि स्कूल की मान्यता मात्र आठवीं कक्षा तक ही है जिसकी जांच करने के लिए एक शिकायती पत्र दिया गया । जिसपर जांच की कार्यवाही करने के लिए अधिकारी स्कूल पहुंची थी। जांच अधिकारी विमलेश कुमारी ने विद्यालय के प्रबंधक से मिलकर तथ्यों को छुपाते हुए गलत जांच की एवं शिकायतकर्ता की एक भी नहीं सुनी जिससे प्रार्थी के 2 साल खराब हो गए। शिकायत कर्ता ने हार ना मानते हुए दोबारा जांच के लिए शिकायत की जिसपर दूसरी जांच अधिकारी कुसुम लता ने जांच की जिसमे आरोपों को सही पाया गया । दूसरे जांच अधिकारी कुसुम लता ने सही जांच करते हुए तथ्यों को सामने उजागर किया तब कहीं जाकर स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई की गई। जिसके बाद अब प्रार्थी ने मांग की है कि पूर्व जांच अधिकारी विम्लेश कुमारी ने स्कूल प्रबंधक के साथ साठगांठ कर के गलत जांच कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है। जिसके चलते पूर्व जांच अधिकारी विमलेश कुमारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे प्रार्थी के साथ अन्य छात्रों के साथ इंसाफ किया जाए ।

fazal

यह भी देखें : इस उद्योगपति ने उत्तर प्रदेश के विकास में दिया योगदान और बना यूपी का नायक

sasni new wave