Visitors have accessed this post 391 times.

हम आपको बता दें कि 22-12-2021 को विशाल बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन होना है। सम्मेलन में 80 विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा राऊ से बसपा प्रत्याशी की बसपा राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर के द्वारा सिकन्दरा राऊ क्रीड़ा स्थल पर विशाल जन शैलाव के बीच करेंगे घोषणा। अवधेश कुमार सिंह ने जनता से अपील की है कि कल भारी से भारी संख्या में सिकन्दरा राऊ क्रीड़ा स्थल पर पहुंच कर बसपा जन सभा को सुने। अवधेश कुमार सिंह गरीबों के मसीहा हैं। हर साल फरवरी में गरीब बेसहारा कन्याओं का सामुहिक विवाह कराने राम कथा भागवत कराने वाले गांव गांव जा कर किया जन सम्पर्क साथ ही गोपाल पुर, नगला शेखा, खिटौली, नगला डांडा आदि गांवो में हुआ पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान।

yatendra pratap

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE