Visitors have accessed this post 568 times.
जनपद अलीगढ़ की थाना बन्नादेवी इलाके में अलीगढ़ महोत्सव नुमाइश लगी हुई है हुल्लड़ बाजार नुमाइश का सबसे भीड़ वाला बाजार रहता है वही बच्चे को खोना कोई नई बात नहीं है ऐसा ही नजारा नुमाइश में देखने को मिला जहां एक महिला अपने बच्चे को ढूंढती फिर रही थी भुजपुरा निवासी एस के लोज की रहने बाली महिला नुमाइश देखने आई थी वही उसका बच्चा गुम हो गया तो रोती बिलखती हुई हुल्लड़ बाजार चौकी पर पहुंची चौकी इंचार्ज ने बच्ची को तलाश करना शुरू कर दिया इतनी ही देर में कुछ युवक बच्ची को लेकर चौकी पर पहुंच गए और बच्ची को चौकी इंचार्ज को दे दिया वही महिला बच्ची को देखकर रोती हुई खुश हो गई चौकी इंचार्ज ने बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया |

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –