Visitors have accessed this post 786 times.

दोस्तों आज हम आपको जाडो में घर बैठे मोजे बनाना सिखाएंगे मोजे बनाने के लिए आप पहले अपना कोई भी पुराना स्वेटर या जैकेट का कपड़ा ले तो पहले आप अपने पैरों को उस कपड़े पर रखकर अपने पैरों का नाप ले उसके बाद कपड़े को फोल्ड कर ले और बीच की खुली जगह से सील ले सलने के बाद कपड़े चौक से अपने अंगूठे और उंगलियों एडियो का नाप बना लें और उसमें सिलाई लगा लें सिलने के बाद जो भी एक्स्ट्रा कपड़ा हो उसे काट दें दोस्तों यह मुझे बहुत ही कंफर्टेबल होते हैं और इन्हें कम समय में भी बना सकते हैं यह पुराने ऊनी किसी भी प्रकार के कपड़ों से बन जाते हैं अब हमें अंगूठी और उंगली के बीच से काट लेना है और आपको कपड़ा बहुत ध्यान से काटना है बीच से काटने के बाद ऊपर का जो भी एक्स्ट्रा कपड़ा हो उसे काट दें काटने के बाद हम ऊपर की साइड से मौजों में पाइपिंग लगाएंगे आप चाहे तो ऊपर से सिल सकते हैं लेकिन पाइपिन लगाने से मौजों में निखार आ जाता है टाइपिंग लगाने के लिए 1 इंच चौड़ी पट्टी लेनी है और गोलाई के अनुसार सिल लेना है चलने के बाद हमें वह कपड़ा अंदर की तरफ मोड़ लेना है और सिलाई लगा लेनी है अब आपके घर में बने मोजे तैयार हैं |

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE