Visitors have accessed this post 652 times.
दिनांक 30.12.2021 को समाजवादी पार्टी हाथरस के ज़िला कोषाध्यक्ष व पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मुहर सिंह जी ने हाथरस के गांव विद्यानगर, जोगिया, सड़क का नगला व इगलास अड्डा में बूथ पर चौपाल कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क किया और जनसमस्याएं सुनी। गांव विद्यानगर के लोगों ने बताया कि गांव में बिजली की सप्लाई की समस्या है और बारात घर की लंबे अर्से से मरम्मत नहीं हुई है तथा शमशान भूमि में कोई शेड नहीं है जिससे बरसात में मुर्दा जलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जन संपर्क के दौरान डॉक्टर राधे श्याम रजक पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष, श्री विजय मकवाना, रामफूल सिंह ठेकेदार, धर्मेन्द्र दिवाकर, सतीश बघेल, गिर्राज किशोर शर्मा,डॉक्टर सी पी सिंह, अशोक चौधरी, डॉक्टर सतीश शर्मा, फारुख खान, निज़ाम कुरैशी, मेहमूद कुरैशी, दीपक कुमार, ज़ाकिर कुरैशी, काली चरण आदि मौजूद रहे।
INPUT – DEV PRAKASH DEV
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –