Visitors have accessed this post 751 times.
जलेसर : परेशान किसानों ने सुबह से ही गांव के विद्यालय में गोवंशओं को किया बंद देर रात्रि अभी गोवंश नगला मितन दिलोखरा गांव के विद्यालय में है बंद गांव के ग्रामीण गोवंश ओं की देखभाल भी कर रहे हैं वहीं उन्हें चारे पानी का भी इंतजाम कर रहे हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें जलेसर विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला मितन के प्राथमिक उच्च प्राथमिक जूनियर विद्यालय में सुबह से ही परेशान किसानों ने आवारा गोवंशों को विद्यालय में बंद कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी प्रशासन क्या गौशाला में पहुंचाने का काम करेगा वही नगला ग्राम नगला मितन दिलोखरा के ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि समय रहते हुए अगर गोवंश ओं को गौशाला में नहीं पहुंचाया तो गोवंश स्कूल में ही बंद रहेंगे और सड़क पर उतर आन्दोलन को मजबूर होगें किसान |
INPUT – MOHIT SHARMA
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –