Visitors have accessed this post 520 times.

सरकार के आदेशों को अधिकारी दिखा रहे है ठेंगा जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठने के है आदेश लेकिन विकास भवन में अधिक्तर अधिकारी अपनी कुर्सियों से नदारद पाए गए ऐसे में ग्रामीण झेत्रो से आई जनता की कैसे होगी सुनवाई जिला अधिकारी ने विकास भवन मे जाकर देखा तो अधिकारी मिले नदारद जिला अधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर किये जपत ।
मामला जालौन के उरई मुख्यालय स्थित विकास भवन का

INPUT – विष्णु पाण्डेय