Visitors have accessed this post 513 times.
आज दिनांक 5.1.2022 को समाजवादी पार्टी के ज़िला कोषाध्यक्ष व पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मुहर सिंह जी ने सासनी ब्लॉक के गांव कौमरी में बूथ पर चौपाल कार्यक्रम के तहत जन सम्पर्क किया और लोगों से अपील की कि 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं और माननीय श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। जन सम्पर्क के दौरान डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर रेशमपाल सिंह उपाध्याय, गजेंद्र पंडित प्रधान, हामिद खान, महफूज, अनीस खान, ठाकुर गजेंद्र सिंह, ठाकुर मुनेंद्र सिंह, एडवोकेट सतेंद्र पल सिंह, ठाकुर रविन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
जन संपर्क के बाद गांव कौमरी की ही मुन्नी देवी पत्नी वाहिद खान और कौमरी के ही सुरेश चंद
के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त की।
INPUT – DEV PRAKASH DEV
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –









