Visitors have accessed this post 491 times.
एटा की जलेसर तहसील में एसडीएम राम नयन सिंह से इसौली पर तैनात लेखपाल बृजराज सिंह के समर्थन में इसौली प्रधान राजबीर सिंह, जरानी कलां प्रधान होती लाल एवं बोर्रा कलां प्रधान शंकरपाल सिंह भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर के साथ सैकडों क्षेत्रीय किसानों ने मुलाकात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसौली लेखपाल बृजराज सिंह पर दवाब बनाकर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अपने मन माफ़िक कार्य कराने की कोशिश की जा रही थी। जिसका इसौली लेखपाल द्वारा विरोध करने पर भूमाफिया बेहद ईमानदार और निष्पक्ष लेखपाल बृजराज सिंह पर निलंबन की कार्यवाही कराना चाहते हैं। यह जानकारी जब क्षेत्रीय किसानों को हुई तो सैकड़ों किसान इसौली लेखपाल के पक्ष में आ गए हैं। एसडीएम जलेसर को किसानों ने लेखपाल के विरुद्ध बिना जाँच कोई भी कार्यवाही न करने की मांग की है। एसडीएम जलेसर के आश्वासन पर क्षेत्रीय किसान वापस लौट गए। क्षेत्रीय किसानों ने खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसानों की बात नहीं मानी गई तो क्षेत्रीय किसान धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –