Visitors have accessed this post 405 times.

गाज़ियाबाद-थाना लोनी इलाके में राशिद गेट के पास पुलिस ने प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर अवैध मीट की फैक्ट्री पकड़ी है।जहां से भारी मात्रा में अवैध मीट बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से एक वैन भी बरामद की, जिसके अंदर भारी मात्रा में मीट भरा हुआ था और इसे सप्लाई करने की तैयारी हो रही थी।पुलिस को शक है कि मीट प्रतिबंधित पशु का है जिसे सप्लाई किया जा रहा था। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने मीट के सैंपल को लैब में जांच के लिए भेज दिया है। इस दौरान एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। फैक्ट्री में मौजूद बाकी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस को सुबह सूचना मिली थी, जिसके बाद प्रशासनिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद अवैध मीट की फैक्ट्री पर छापेमारी कर मीट जप्त किया गया। सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर संबंधित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।एसपी देहात अरविंद मौर्य का कहना है कि, सूचना के बाद पुलिस फोर्स भेजी गई थी। शासन के आदेश पर किसी भी तरह की अवैध मीट फैक्ट्री नहीं चलने दी जा रही है। पहले भी ऐसे ही फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई है

INPUT – MANOJ BHATNAGAR