Visitors have accessed this post 493 times.

गाज़ियाबाद-थाना मोदीनगर क्षेत्र में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर नोएडा की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद युवती को बस स्टैंड हाईवे पर फेंक दिया। युवती ने होश में आने पर पुलिस कंट्रोल रूम से सम्पर्क किया।नोएडा के होशियारपुर लालबस्ती की रहने वाली एक युवती ने सोशल मीडिया के जरिये मोदीनगर में स्थित एक कंपनी में नौकरी पाने के लिये फोन से संपर्क साधा। युवती का आरोप है कि, मंगलवार को उसकी कंपनी के प्रबंधक बताने वाले राजपाल सिंह निवासी मोदीनगर तिबडा रोड से फोन पर बात हुई। नौकरी ज्वाइन करने के लिये उसे झाँसे में लेकर राजपाल ने बुला लिया। राजपाल व उसके एक साथी ने मोदीनगर बसस्टैंड पर कार रोकी और आफिस चलने की कहकर बैठा लिया। युवती का कहना है कि इन लोगों ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और तिबडा रोड स्थित कृष्णाकुंज कालोनी के एक कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।थाना प्रभारी गजेंद्रपाल सिंह का कहना है कि, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस अभिरक्षा में उसे कोर्ट में ब्यान दर्ज कराने भेजा जायेगा। राजपाल व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा है

INPUT – MANOJ BHATNAGAR