Visitors have accessed this post 332 times.
सासनी हाथरस जनपद के सीमेंक्स इंटरनेशनल स्कूल 12वीं छात्रा तनुजा सिंह पुत्री संत कुमार निवासी तिलोठी सासनी ने इंटर वाइलोजी से पास कर एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा में एडमिशन मिलने पर ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और तनुजा सिंह के परिजन ने सीमेंक्स इंटरनेशनल स्कूल का आभार प्रकट किया स्टॉफ के साथ मिठाई खिलाते हुऐ और स्कूल प्रिंसिपल एवं समस्त स्टॉफ ने छात्रा को बधाई दी।
INPUT – DEV PRAKASh DEV
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –









