Visitors have accessed this post 407 times.

रायबरेली : पद्म भूषण उस्ताद अब्दुल राशिद खान की बरसी दीप पैलेस में मनाई गई। इस अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन करके उस्ताद को शहर के उभरते हुए कलाकारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता द्वारा उभरते हुए कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में हसन रायबरेलीवी, कौन बनेगा करोड़पति की विजेता नुसरत , कार्यक्रमआयोजकअसद खान, के सी सोनकर, सहित सैकड़ों संगीत प्रेमी उपस्थित रहे |

Ravindra singh copy

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE