Visitors have accessed this post 449 times.

बरेली :  बहेड़ी थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को हुई सर्राफ व्यापारी विनय कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने विनय की हत्या के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें लॉ फाइनल ईयर के दो स्टूडेंट भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक विनय कुमार के घर से हुई लूट का 100 प्रतिशत माल की बरामदगी हुई है, पुलिस को आरोपियों के पास से 1लाख 15 हजार रूपए नकद, 30 ग्राम पीली धातु , एक पैंडल चेन, के साथ अन्य पीली धातु के आभूषण बरामद हुए है। एसएसपी रोहित सिंह साजवांण ने बताया कि विनय की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। विनय की गला घोंटकर हत्या की गई थी, हत्या में शामिल 3 अभियुक्त बरेली के है बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले है जबकि एक अन्य पीलीभीत जिले का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि 16 -17 फरवरी की रात बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को विनय कुमार उर्फ राजू की हत्या के सबन्ध में सूचना मिली थी । जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने विनय की हत्या के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें दो वकील भी शामिल है। पुलिस ने हत्या के वक्त लूटे गए माल की सौ फीसदी बरामदगी भी की है।

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE