Visitors have accessed this post 527 times.

चित्रकूट योगी सरकार में भी अव्यवस्थाओं  का रोना रो ग्रामीण योगी सरकार एवं उनके मंत्री लाख दावा करें लेकिन उनके दावा एवं आदेशों पर पलीता लगा रहे जिले के जिम्मेदार अधिकारी भैसौंधा गांव बिगत दो महीने से खराब है ट्रांसफार्मर, नई लाइन धुस्त अधिकारी मस्त ,महज जिले से 15 किलोमीटर दूर भैसौंधा गांव  मैं हरिजन बस्ती दो महीने से अंधेरे मैं जीने के लिए मजबूर है ,लेकिन जानकरी देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया वहीं के दलित ग्रामीणों ने बताया कि जब हम फोन लगाते हैं तो जेई साहब फोन नही उठते ,उन्हें किसी का डर नही करते है  ,अगर कुछ नही होआ तो गांव के युवा समाजसेवी तुलसीराम जी ने कहा कि अगर ट्रान्सफार्मर नही बदल गया तो उसके लिए प्रशाशन ज़िमेदार होगा और विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया जाएगा

INPUT – VISHAL GARG