Visitors have accessed this post 738 times.
कोलकाता : बांग्ला धारावाहिको की अभिनेत्री रूपा दत्ता को पुलिस ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में पर्स चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है । पुलिस का कहना है कि रूपा कथित तौर पर लोगों का ध्यान भटका कर चोरी कर रही थी । उन्हें शनिवार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया , जब पुलिसकर्मी ने उन्हें कचरे के डिब्बे में खाली पर्स फेंकते हुए देख लिया। पुलिस ने रूपा से तलाशी के दौरान बैग में कई पर्स और 75 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं ।
INPUT- BRAJMOHAN THENUA
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –









