Visitors have accessed this post 361 times.
आज विश्व जल दिवस के विशेष अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत वि० ख० अवागढ़ की ग्राम पंचायत बोर्रा कलां मे ग्रामीणों को जल शपथ, जल के महत्व, जागरूकता रैली का आयोजन स्टूडेंट रिलीफ सोसायटी जयपुर (राजस्थान) के द्वारा किया गया । शंकरपाल सिंह प्रधान ग्राम पंचायत बोर्रा कलां एवं उदय राघव भाजपा नेता के साथ ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता अभियान रैली में विशेष रूप से सहयोग किया। जिसमे सहायक अभियंता एस एस दुबे , डीपीएमयू अजीत कुमार, टीम लीडर प्रशांत पाठक, कम्युनिटी कोर्डिनेटर राहुलषेक आर्य, कम्युनिटी कोर्डिनेटर शमां, कम्युनिटी कोर्डिनेटर बीरेश कुमार, कम्युनिटी कोर्डिनेटर हेमराज, हेमलता, मोहित, समीक्षा, शकील एवम सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
INPUT – Mohit sharma
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप









