Visitors have accessed this post 234 times.

रायबरेली : श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ की 300 कार्यरत महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एम मांगपत्र जिलाधिकारी के नाम दिया। इस के दौरान उन्होंने बताया कि कल्लू का पुरवा रतापुर में जहां महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ का कार्यालय है वहां के आसपास के लोग उन्हें वहां से संस्था को हटाने के बात कह रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक हम सभी औरतें आटा ले जाकर अपने घर में पापड़ बनाती हैं। इस कार्य में कैंपस में कोई मशीन का प्रयोग भी नहीं होता है ।हम लोग बड़ी मेहनत से है काम कर रहे हैं करके अपने घर को चला पा रही हैं ।लेकिन मोहल्ले के सिया राम चौधरी एवं अन्य लोग इस कंपनी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिए हैं कि यहां पर पापड़ आदि ना बनाया जाए। हम प्रशासन से गुजारिश करते हैं कि हमारे साथ अन्याय ना हो और हमें वहीं पर काम करने की स्वीकृति प्रदान करें।

इनपुट : रवेन्द्र सिंह

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE