Visitors have accessed this post 423 times.

मुरसान : देश भर में भारतीय जनता पार्टी आज 42वां स्‍थापना दिवस मना रही है। वही हाथरस जनपद के कस्बा मुरसान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का 42 वा स्थापना दिवस मनाया । कार्यकर्ताओ ने कस्बे में एक प्रभात फेरी भी निकाली उसके बाद मिठाई का भी वितरण किया । और खुसी जाहिर करते हुए । भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये । इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुरसान हमबीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक चंद्रभान सिंह , कप्तान सिंह ठेनुआ , गिर्राज किशोर शर्मा रविंद्र सिंह कुशवाह , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज , रामगोपाल बघेल , अरुण चौधरी , रविंद्र सिंह ठेनुआ , कपिल दिक्षित , कुलदीप सिंह , सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इनपुट : बृजमोहन ठेनुआ