Visitors have accessed this post 426 times.

विजय कुमार वैशाखी पर्व गुरुद्वारा माता गुजारी में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कानपुर (TV30 India) हर साल की तरह इस साल भी 14 अप्रैल दिन गुरुवार को वैशाखी पर्व गुरुद्वारा माता गुजारी लेबर कॉलोनी गोविंद नगर में बहुत ही धूमधाम से संगत के सहयोग से मनाया गया इस दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज ने पांच प्यारों को अमृत से खाकर सिख पंथ की स्थापना की थी गुरु गोविंद सिंह महाराज एक बाटे बर्तन में पांच प्यारों को अमृत से खाकर फिर स्वयं उन पांच प्यारों से अमृत चक कर मानवता को संदेश दिया कि हमें धर्म एवं देश की रक्षा के लिए सदैव एक रहना चाहिए किसी भी मजहब के साथ ईर्ष्या की भावना नहीं रखनी चाहिए इस अवसर पर अमृतसर दरबार साहिब से आए रागी भाई सुखवंत सिंह एवं भाई अमरजीत सिंह ने जहां गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया वहीं ज्ञानी भाई गुरविंदर सिंह ने सिखों को अमृत के महत्व के बारे में बताया इसके अलावा हजूरी रागी भाई हरविंदर सिंह आदि ने गुरुवाणी कीर्तन का गायन किया कार्यक्रम के उपरांत अंत में हजारों लोगों ने बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर गुरु का लंगर ग्रहण किया कार्यक्रम का संचालन- हरबंस सिंह बलबीर सिंह बरयाम सिंह बलविंदर सिंह रविंद्र सिंह हरविंदर सिंह लक्की सिंह मनजीत सिंह आदि लोग रहे

Vijay Pratap Singh copy

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE