Visitors have accessed this post 688 times.
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए ब्लॉक स्तरीय मेले में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,टिकारी,राज०आयु ०चि०,कैलोरा और योग वेलनेस सेंटर,सासनी के बैनर तले मेला प्रांगण में आयुर्वेद और योग परामर्श और दवा वितरण शिविर का आयोजन हुआ।शिविर का उद्घाटन सिकंदराराऊ विधायक श्री वीरेन्द्र राणा जी ने किया।शिविर में राज०आयु ०चि० के डा०लालता प्रसाद ने शिविर में आए हुए रोगियों को रोगानुसार परामर्श देकर दवाओं का वितरण किया।शिविर में डा०रूपेश सेंगर ने आयुष रक्षा किट के बारे में आगंतुकों को बताते हुए वितरण किया।विधायक श्री वीरेन्द्र राणा जी ने भी आयुर्वेदिक दवाओं और आयुष किट के बारे में स्टाल पर जानकारी प्राप्त की।योग वैलनेस सेंटर के योगाचार्य सुमित कुमार सिंह द्वारा रोगियों को योग परामर्श देते हुए विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया।साथ ही योग पुस्तिका का भी वितरण किया गया।शिविर में अस्पताल के कमलकांत,रवेंद्र पाल सिंह,अमर सिंह,अवनीश कुमार और महावीर सिंह उपस्थित रहे।
INPUT-BUERO REPORT









