Visitors have accessed this post 372 times.
हाथरस के मथुराद रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम माध्यम से जागरुकता बढ़ाने की भरपुर काेशिश करता आया है । इसी कड़ी में आज दिनांक 22.4.2022 काे पृथ्वी दिवस मनाया गया। विशेष सभा का प्रारम्भ छात्र-छात्राओं द्वारा धरती माँ के प्रेम काे प्रदर्शित करते हुए एक सुमधुर गीत गायन से हुआ। तत्पश्चात छात्र-छात्रओ ने नृत्य के माध्यम से पृथ्वी काे प्रदूषण मुक्त करने, वृक्षाराेपण द्वारा हरित बनाने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओ ने पर्यावरण काे सुरक्षित रखने एवं पृथ्वी के संरक्षण के लिए सतत प्रयास करने की सलाह भी दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएँ माैजूद रहे।