Visitors have accessed this post 684 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार वैद्य द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में प्रातः शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव आदि अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक हाथरस के आगमन पर परेड द्वारा उनको सलामी दी गई तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों की वर्दी को देखा गया तथा साफ-स्वच्छ वर्दी धारण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित डायल 112 के दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चैक किया गया तथा जिन पीआरवी वाहनो में हुटर एवं टायर खराब थे उन्हे बदलवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक को क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें शस्त्रो के रखरखाव व रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा शस्त्रागार में रखे राजकीय हथियारों के सुरक्षित रख-रखाव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टोर, जिला प्रशिक्षण इकाई, आरटीसी बैरक, पुलिस कर्मियों हेतु बने बैरक, मनोरंजन कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक किया गया । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष एवं डायल-112 कार्यालय के अभिलेखों एवं कम्प्यूटर उपकरणों के रखरखाव को चैक किया गया तथा साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा नियंत्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पीडित की कॉल मिलते तत्काल पुलिस सेवा घटनास्थल पर पहुंचनी चाहिए । नियंत्रण कक्ष को मिलने वाली कॉल पर पुलिस टीम के घटनास्थल तक पहुंचने के रेस्पांस टाइम में सुधार हेतु प्रभारी नियंत्रण कक्ष एवं प्रभारी डायल-112 को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की भोजन व्यवस्था के लिए संचालित मैस की व्यवस्था को देखा गया । निरीक्षण के दौरान मैस की अच्छी साफ-सफाई/व्यवस्थाओं हेतु मैस में नियुक्त कर्मचारीगणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को समय-समय पर जवानों हेतु बनने वाले भोजन की गुणवत्ता चैक करने तथा पुलिस लाइन की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश गये।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान विभिन्न शाखाओं तथा गार्दों के रजिस्ट्ररों को चैक किया गया। तथा गार्द कमांडरों से खाने, रहने आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर उनकी समस्याओं के बारें में पूछा गया तथा प्रतिसार निरीक्षक को उनका निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।