Visitors have accessed this post 350 times.

गाजियाबाद। जनपद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में चल रहे बालू खनन पट्टे में नियमो को रखा जा रहा है ताक पर ,बड़ी बड़ी पोकलेन मशीनों से चलती धार से चीरा जा रहा है यमुना का सीना। जिस खसरा में खनन अधिकारी ने दी है अनुमति ,उससे अलग खसरा में किया जा रहा है अवैध खनन ,बिना रवन्ना के भरकर बेची जा रही है गाड़िया , ठेकेदार सरकार को लगा रहा है लाखो रुपये प्रतिदिन चूना , अवैध खनन अधिकारी ,लोनी तहसील प्रशासन ,पुलिस प्रशासन की अवैध खनन कराने में भूमिका सन्दिग्ध ,जहाँ एक और प्रशासन ने एनजीटी के आदेशानुसार मिट्टी खदान भी बन्द करा दिए है ,वही लोनी प्रशासन आंख बंद कर बैठा है ,नही हो रही प्रदूषण के खिलाफ कोई कार्यवाही ,ठेकेदार ने रख रखे है दर्जनो गुंडे ,जो किसी मीडियाकर्मी व अन्य को अवैध हथियारों से रोककर फैलाते है दहशत।कृपया उच्चधिकारी अनियमितताओं के अनुसार कार्यवाही अमल में लाने की कृपा करें
INPUT – manoj bhatnagar