Visitors have accessed this post 744 times.
सिकंदराराऊ : आज आर्य कन्या इंटर कॉलेज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय ( सिनेमा वाले ) व प्रबंधक आरती त्रिवेदी ने पदभार संभाला । वहीं उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बाज़ाज उपप्रबंधक पवन वार्ष्णेय(चीनी वाले) कोषाध्यक्ष कुलदीप दरगढ़ व कार्यसमिति सदस्य विमलेश माहेश्वरी, डॉ अरविंद सारस्वत, श्रीमती यशोदा वार्ष्णेय, श्रीमती राधा गुप्ता, मनीष कुलश्रेष्ठ, कपिल वार्ष्णेय ,अमित जैन बने । कॉलेज प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने फूल मालाएं पहनाकर सभी का अभिनंदन किया । इस मौक़े पर आरती त्रिवेदी ने कहा कि मैं कॉलेज के विकास के लिए भरकस प्रयास करूँगी और किसी भी अध्यापिका अथवा बालिकाओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा । अगर किसी भी अभिभावक को कोई भी परेशानी है, वह मुझसे सीधा मिल सकता है । उसकी परेशानी का तुरंत निदान किया जाएगा ।
सोसाइटी के प्रबंधक केदार बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि कॉलेज हित में वह पहले भी कार्यरत थे, उनके कार्यकाल में पूरे एक विंग का निर्माण कार्य कराया गया और इस बार भी बिना भ्रष्टाचार के कॉलेज का विकास कराया जाएगा ।
इस अवसर पर श्याम बाबू वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार राघव, प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना, कॉलेज की सभी अध्यापिकाएं, रंजन बाबू कौशिक, चंद्रवीर, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, रघुराज आदि मौजूद रहे ।