Visitors have accessed this post 380 times.
हाथरस : बुधवार को रोटरी क्लब सासनी द्वारा उज्जवल दृष्टि अभियान के अंतर्गत 6 स्कूलों में 115 बच्चों को चश्मा वितरण किये गए।
अध्यक्ष निर्देश चंद्र वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि क्लब द्वारा पूर्व में स्कूलों में कैंप लगाकर जिन बच्चों की आंखों की रोशनी कम थी और दिखाई देने में परेशानी होती थी उन सभी बच्चों की टेस्टिंग कराई गई थी जिसके अंतर्गत 125 बच्चों को दृष्टि दोष पाया गया उन सभी बच्चों को आज चश्मा का वितरण किया गया जिससे उनको अब साफ दिखाई देने लगा है इसे पाकर बच्चे प्रसन्न हो गए । इस मौके पर सचिव यश लुहाडिया, रो.डॉ साकेत गुप्ता, रो. विमल कुमार वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रो. सुशील गुप्ता, रो. राजू वार्ष्णेय, रो. विकास अग्रवाल, रो. योगेश वार्ष्णेय, आगामी अध्यक्ष रो. विकास सिंह, आदि उपस्थित रहे।