Visitors have accessed this post 311 times.

सिकंदराराऊ: कोतवाली क्षेत्र के गांव गंथरी शाहपुर में मोबाइल से हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाने को लेकर फायरिंग करने वाले युवकों द्वारा वीडियो बनाने वाले को मारपीट करने के आरोपी चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव भटीकरा निवासी अक्षय कुमार उर्फ टिंकू पुत्र मनोज कुमार पुंढीर ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट लिखवाई है कि बुधवार की सुबह गांव गंथरी शाहपुर निवासी प्रशांत कुमार राणा पुत्र सुरेश राणा ने एक कार्यक्रम में बुलाया। वह शाम करीब साढ़े चार बजे गांव में पहुंच गया। वहाँ प्रशांत के साथ आशीष पुत्र देवेंद्र निवासी गांव डंडेसरी, राहुल पुत्र सत्यपाल निवासी गांव पचौं, करूखान पुत्र सुल्तान निवासी गांव डंडेसरी हाथों में हथियार लेकर हर्ष फायरिंग कर रहे थे। उसने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया।जब इन लोगों को इस बारे में पता चला तो उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया और जान से मारने की नीयत से बंदूक की नाल उनके मुंह में घुसा दी, जिससे उसका दांत टूट गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है। हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया था ।वीडियो वायरल होने पर सीओ सुरेन्द्र सिंह ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

vinay