Visitors have accessed this post 708 times.

कोच जालौन अपने रिश्तदारी मे ब्रेजा गाडी से जा रहे दो लोगो की नहर मे गिरने से हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एट के ग्राम पचौखरा निवासी रामशंकर पटेल उर्फ जजमेट पुत्र कन्हैया लम्बरदार अपने साथी लयू पुत्र धनु के साथ अपने गावं से पिण्डारी होते हुये बौहरा जा रहा था जैसे ही वह घुसिया मोड पर पहुँचा तो उसकी गाडी का संतुलन बिगड गया और गाडी नहर मे जा गिरी यह सूचना जब प्रशासन को मिली तो उपजिलाधिकारी गुलाब सिहं पुलिस उपाधीक्षक संदीप वर्मा मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँच गये गाडी को क्रेन के द्वारा वाहर निकाला गया और उक्त दोनो को सी एच सी ले जाया गया जहाँ चिकित्सो ने उन्हे म्रत घोषित कर दिया
INPUT – विवेक द्विवेदी