Visitors have accessed this post 689 times.
भोजपुरी के मौजूदा दौर को बुलंदियों तक ले जाने वाले अभिनेता – गायक सह वर्तमान में भाजपा सांसद मनोज तिवारी से आज भोजपुरी जगत के मशहूर पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने मुलाकात की। दोनों की मुलाकात आज दिल्ली में मनोज तिवारी के आवास पर हुई, जहां दोनों के बीच भोजपुरी सिनेमा और इस क्षेत्र के अहम बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान संजय ने कहा कि मनोज तिवारी से यह औपचारिक मुलाकात थी, जिसमें हमने भोजपुरी फिल्मों के विस्तार और बेहतरी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।।
संजय ने आगे कहा कि भोजपुरी सिनेमा को किस तरह आगे बढ़ाया जाए कि आगे भी भोजपुरी सिनेमा पर किसी तरह की गंदगी का दाग नहीं लगे। गाने और फ़िल्म पर लोग उंगलियां न उठाएं। भोजपुरी के व्यापार को और आगे बढ़ाने के साथ भोजपुरी में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन देने पर भी चर्चा हुई, जो मनोरंजन के क्लास को आगे बढ़ाने का काम करे। इस औसर पर भोजपुरी अभीनेता पप्पु यादव उपस्थित थे ।
INPUT – BUERO REPORT









