Visitors have accessed this post 311 times.

सिकंदराराऊ : कस्वा पुरदिलनगर के जलेसरी गेट मोहल्ला में सात दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें कस्वा पुरदिलनगर एवं आसपास के क्षेत्र के अंबेडकर अनुयाई तथा भगवान बुद्ध को अपना आदर्श मानने वाले लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को बुद्ध कथा का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने फीता काटकर किया।
श्री सुमन ने कहा कि कथा के आयोजन से मानव जीवन को जीने की दिशा मिलती है। कथाएं मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि जीवन बदलने का सशक्त माध्यम होती हैं। भगवान बुद्ध का संदेश मानव मुक्ति का संदेश है।
उन्होंने अंधविश्वास एवं आडंबर से दूर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया । श्री सुमन ने लोगों से अपील की कि वे अपने चरम पर भरोसा रखें।
कार्यक्रम में कथावाचक डॉ महेंद्र पाल सिंह बौद्धाचर्य एवं सपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह सोलंकी, ब्रजमोहन राही, पूर्व चेयरमैन हर्षकांत कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह जाटब , पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमंत किशोर सिंह , पूर्व ब्लाक प्रमुख डंबर सिंह , चौधरी जितेंद्र सिंह, चौधरी विजेंद्र सिंह, मास्टर कुमरपाल , रघुवर दयाल, विलियम बाबू सभासद, ठाकुरदास, डा पप्पू , गंभीर सिंह, पृथ्वीपाल, यादराम मास्टर , कुमारी श्रुति यादव , प्रदीप सभासद ,सुशील यादव, दुष्यंत यादव , आनंद वर्मा, मुकेश पिप्पल , अनिल सेठ, बुद्ध प्रिय गौतम , शंकर पाल आदि उपस्थित रहे ।

vinay