Visitors have accessed this post 289 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के ग्राम मूडा नौजरपुर में उर्स व कब्बाली का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता लियाकत अली ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आदित्य प्रकाश वर्मा आईपीएस 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा एवं विशिष्ट अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह, राजेश कुमार प्रबन्धक लालाराम महाविद्यालय माधुरी, मनोज कुमार एडवोकेट व हरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बाजीदपुर की उपस्तिथि रही । कार्यक्रम के आयोजक हसरुददीन शाह थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आदित्य प्रकाश वर्मा ने फीता काटकर किया। अतिथियों को आयोजकों द्वारा साफा,पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि आदित्य प्रकाश वर्मा IPS ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कब्बाली संगीत की एक लोकप्रिय विधा है,कब्बाली की शुरुआत ईश्वर अथवा पीर( गुरु) की आराधना करने के लिए की जाती है,कब्बाली झूम झूम कर और तालियां बजा बजा कर गाई जाती है।
इस अवसर पर मानपाल सिंह लोधी ग्राम प्रधान मूड़ा नोजरपुर, संजय खान, लियाकत अली,मुन्ने खां,देवा बघेल,रिषीदेव पूर्व प्रधान,अल्लानूर ,समसुद्दीन , इरफान खान सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।