Visitors have accessed this post 659 times.

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के भव्य आयोजन के लिए जिले भर में तैयारियां जोरों पर हैं।इसके लिए विभिन्न संस्थाओं और जगहों पर निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा हो रहा है।एसोसिएशन के जिला सचिव योगाचार्य सुमित कुमार सिंह और उनकी टीम विभिन्न विभागों और संस्थाओं से संपर्क कर रही है।योग दिवस के आयोजन को भव्य बनाने के लिए एसोसिएशन ने आम जनमानस से इस आयोजन में बढ़चढकर सहभागिता करने का आव्हान किया है।इसी क्रम में योगाचार्य सुमित कुमार सिंह द्वारा अभ्यास शिविर का आयोजन केनरा बैंक प्रशिक्षण केंद्र में किया गया।शिविर में कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।शिविर में सभी प्रशिक्षुओं ने रुचिपूर्वक अभ्यास शिविर में भाग लिया।इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी द्वारा योगाचार्य और उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।योगाचार्य ने बताया कि इसी तरह के अन्य आयोजन पूरे जिले में आयोजित होंगे जिससे कि सभी लोग योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें।

INPUT – BUERO REPORT