Visitors have accessed this post 829 times.
हाथरस : एडीएचआर महिला प्रकोष्ठ द्वारा चामुंडा मंदिर पर निर्जला एकादशी के पर्व पर मीठे शरबत की प्याऊ लगाई गई
एडीएचआर महिला प्रकोष्ठ द्वारा एकादशी के पावन पर्व पर चामुंडा मंदिर पर मीठे शरबत की प्याऊ लगाकर राहगीरों को वितरण किया वितरण करते हुए महिला प्रकोष्ठ की टीम को दो सब्जी व फल विक्रेता जो इस तपती हुई धूप में बिक्री कर रहे थे तत्काल महिला प्रकोष्ठ की टीम ने दोनों विक्रेताओं को धूप से बचने के लिए बड़े छाते भी प्रदान किए गए। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष वर्षा वार्ष्णेय , कविता गोयल, नीरू अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल राया वाली, मंजुला गोयल , रुही जैन, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, देवेंद्र गोयल रंग वाले ,राकेश किशोर गौड, राजेश वार्ष्णेय, मनोज राया वाले , कमल कांत वार्ष्णेय,आदि का सहयोग रहा।









