Visitors have accessed this post 260 times.

सिकंदराराऊ : गुरु पूर्णिमा के दिन नगर के प्रमुख ज्योतिषाचार्य एवं भागवत आचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित के आवास पर सुबह से ही उनके शिष्यों का तांता लगा रहा । भागवताचार्य प. सुभाष चंद्र दीक्षित के शिष्यों ने उनके आवास पर पहुंच कर गुरु पूजन किया तथा यथाशक्ति दान दिया। श्री दीक्षित ने शिष्यों को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने गुरु की महिमा का बखान करते हुए बताया कि किस तरह गुरुजनों के बताए रास्ते पर चलकर लोगों को सफलता मिली। आज यदि गुरु शिष्य परंपरा में कमी आई है तो इसके लिए वर्तमान माहौल को दोषी बताया। गुरु शिष्य परंपरा को याद करते हुए न सिर्फ गुरुजनों को नमन किया बल्कि उनकी बातों को याद कर शिष्य उत्साहित भी हुए। इस मौके पर श्री दीक्षित ने कहा कि गुरु हमेशा अपने शिष्य को सही राह दिखाते हैं। गुरु जब शिष्य पर कृपा करता है तो उसके सुख-दुख वह खुद अपने हाथों में ले लेता है। उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा होती है तभी ईश्वर से साक्षात्कार हो सकता है।

vinay