Visitors have accessed this post 678 times.
सासनी : सीमैक्स की छात्रा रौनक आर्य ने प्रदेश स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता हेतु किया क्वालीफाई ।
सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रौनक आर्य ने 17 जुलाई को अलीगढ़ के अहिल्याबाई स्टेडियम में अलीगढ़ आर्म रेस्लिंग की अंडर-18 बालक-बालिका वर्ग के 45 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश स्तरीय आर्म रेस्लिंग प्रतियोगिता हेतु चयन सुनिश्चित किया है। रोनक के अतिरिक्त स्कूल की छात्रा सोनाक्षी शर्मा ने भी 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। रोनक एवं सोनाक्षी ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के खेल प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को दिया है । मंगलवार ,19 जुलाई रोनक एवं सोनाक्षी के स्कूल आगमन पर प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्रीमती पारुल सारस्वत एवं समस्त शिक्षकों द्वारा बधाई दी गई । इस अवसर पर सीमैक्स के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने यह सफलता अपनी कड़ी मेहनत और स्कूल की पाठ्य सहगामी क्रियाओं के फलस्वरुप प्राप्त की है । रोनक आर्य 22 जुलाई को अलीगढ़ के आईआईएमटी कॉलेज में प्रदेश स्तरीय आर्म रेस्लिंग प्रतियोगिता हेतु प्रतिभाग करेंगी । सीमैक्स की उपप्रधानाचार्य श्रीमती पारूल सारस्वत ने विजयी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत , अनुशासन और कुशल मार्गदर्शन से किसी भी खेल में सफलता पाई जा सकती है । सीमैक्स के निर्देशक श्री अरुण सिंह एवं चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंह ने भी रोनक एवं सोनाक्षी को इस अवसर पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर डॉ० अजय कुमार, मनोज कुमार , लवली गुप्ता , अनुज कुमार आदि की उपस्थिति रही ।
INPUT- JYOTI GOSWAMI
यह भी देखें :- https://www.youtube.com/watch?v=O_cNsedXKhM