Visitors have accessed this post 274 times.
सिकंदराराऊ : बीती रात्रि अज्ञात चोर कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर एवं रतनपुर में धावा बोलकर नगदी एवं आभूषण चुराकर ले गए घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
राकेश कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव हुसैनपुर अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। तभी मध्य रात्रि अज्ञात चोर घर में प्रवेश कर गए और कमरे में रखा बक्सा उठाकर घर की छत पर ले गए। जहां बक्सा खोलकर दो अंगूठी, एक जोड़ी तोड़िया और 5000 रुपये नगद बक्से में से चुरा कर ले गए। मध्यरात्रि के बाद जागने पर राकेश कुमार ने जब कमरे का दरवाजा खुला देखा तो अंदर जाकर पता चला कि बक्सा गायब है। बाद में बख्शा घर की छत पर पड़ा मिला।
वहीं दूसरी ओर गांव रतनपुर में मनोज पुत्र रनवीर सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और चोर बक्से में रखी चार अंगूठी , 2 जोड़ी पायल, एक पेंडल चुरा कर ले गए। चोरी की घटना का पता चलने पर गृह स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।