breaking 1

Visitors have accessed this post 446 times.

सिकंदराराऊ : उपजिलाधिकारी द्वारा सिकंदराराऊ में बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों के क्लीनिक व नर्सिंग होम पर छापामार कार्यवाही के विरोध में नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों में भारी नाराजगी है। उन्होंने बैठक करके अपने क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद कर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
चिकित्सक नेता एवं भारतीय चिकित्सा परिषद उ प्र के सदस्य डॉ जाहिद हुसैन ने कहा किसी भी चिकित्सक का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिकित्सकों को लगातार अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। जबकि सभी चिकित्सक अपनी पैथी में तथा शासनादेश 2015 के अनुसार ही चिकित्सा कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों का तानाशाही रवैया अब सहन नहीं किया जाएगा। जब तक नियम विरुद्ध तरीके से क्लीनिक और नर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाही नहीं रुकेगी तब तक क्लीनिक और नर्सिंग होम अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे।
कार्यवाही के विरोध में शिफा क्लीनिक, ललित नर्सिंग होम, लिब्रा क्लीनिक, बंदना क्लीनिक, भावना क्लीनिक, स्वामी क्लीनिक, विजय गुप्ता क्लीनिक, डॉ फौजी क्लीनिक, पवन क्लीनिक, खान क्लीनिक पुरदिलनगर आदि बंद रहे।

vinay

यह भी देखें :-