Visitors have accessed this post 495 times.
सिकंदराराऊ : बिसाना के आरएसएस कार्यकर्ता के परिवार के सदस्यों ने डीएम से मुलाकात करके एक बार फिर से न्याय एवं आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। मृतक की पत्नी ने डीएम को पांच लाख रुपये का चेक वापस किया, लेकिन डीएम ने चेक नहीं लिया। मृतक की पत्नी ने ऐलान किया है कि अगर दोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो वह नौ अगस्त के बाद आमरण अनशन करेगी।
थाना चंदपा क्षेत्र के गांव विसाना निवासी राजकुमार चौहान उर्फ राजू का गांव के ही लोगों ने 16 मई 2022 को विवाद हो गया था। पुलिस ने राजू को पकड़ लिया और थाने ले आई। रात में राजू की तबियत बिगड़ी तो पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। 17 मई को राजू की मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तत्कालीन थाना प्रभारी सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच चल रही है। सोमवार को हसायन के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति सुमंत किशोर सिंह मृतक के परिवार को लेकर डीएम से मिले। मृतक की पत्नी अंजना ने शासन द्वारा मिली पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक डीएम को को वापस करने के लिये कहा। इस पर डीएम ने चेक लेने से मना कर दिया। इसके बाद अंजना ने कहा है कि अगर नौ अगस्त तक उसके पति की हत्या के आरोपी जेल नहीं भेजे गये तो वह कलक्ट्रेट में पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन करेगी ।
यह भी देखें :-