Visitors have accessed this post 384 times.

हाथरस : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा जिला इकाई की एक बैठक कल तड़का रेस्टोरेंट आगरा रोड, हाथरस पर  सुनील अग्रवाल ( युवा जिला अध्यक्ष) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल श्री राधे श्याम अग्रवाल जी व जिला महामंत्री श्री मनोज अग्रवाल जी ने शिरकत कर युवाओं का जोश बढ़ाया।सभी युवाओं को एक जुट होकर आगे बढ़कर अपने हाथरस में व्यापार में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने समझाया कि एक व्यापारी की क्या ताकत होती है,व्यापारी प्रतिदिन नए रोजगार उत्पन्न करता है,जिससे देश का विकास हो पाता है। मीटिंग में उन्होंने व्यापारी भाइयों से आग्रह किया कि आपकी जो भी समस्या हो उन्हें लिखित रूप से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दिया जाए जिससे धीरे-धीरे प्रयास करके उन समस्याओं को दूर किया जाए जिससे हमारे व्यापारी भाई बिना किसी रूकावट के अपना व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर सकें।

युवा जिला व्यापार मंडल की टीम ने आए हुए सभी आगंतुकों को पटका पहनाकर सभी का सम्मान किया और हृदय से सभी का धन्यवाद दिया। अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की मीटिंग होना अति आवश्यक है जिससे दिन प्रतिदिन व्यापार में आने वाली समस्याओं को हम दूर कर सकते हैं, क्योंकि संगठन में ही शक्ति है इसीलिए अगर हम संगठित होकर एकजुट होकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही हमें सफलता प्राप्त होगी।
उक्त कार्यक्रम में राधेश्याम अग्रवाल(जिलाध्यक्ष), मनोज अग्रवाल(जिला महामंत्री), नन्नूमल गुप्ता (जिला अध्यक्ष उद्योग इकाई), अनूप जी (जिला महामंत्री उद्योग इकाई), कन्हैयालाल अग्रवाल(नगर अध्यक्ष ),शरद अग्रवाल (नगर महामंत्री) ,सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष युवा जिला), चंद्र प्रकाश अग्रवाल(महामंत्री युवा जिला), हिमांशु गौड,अनुराग डागा, नीरज गोयल,वैभव अग्रवाल,नितिन अग्रवाल,ध्रुव कोठीवाल,लोकेश सिंघल,अमित बंसल,सनी अग्रवाल,राहुल वार्ष्णेय,शशांक अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अंबुज सिंघल, देवेश वार्ष्णेय, अंकुर अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अनुज गोयल, आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : डायबिटीज को लेकर खास बातचीत डॉ एसके राजू जी से