Visitors have accessed this post 263 times.

सिकंदराराऊ : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सिकंदराराऊ में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश को आदिवासी समाज से एक महिला राष्ट्रपति के मिलने पर पूरे देश को गर्व की अनुभूति हो रही है और पूरे आदिवासी समाज मे एक खुशी की लहर है । लेकिन जिस कॉंग्रेस ने देश पर 50 वर्ष शासन किया था, वह कोंग्रेस कभी आदिवासी समाज को मुख्यधारा में नहीं ला पाई और हमेशा से इस समाज को विकास के निचले पायदान पर ही रखा । राष्ट्रपति चुनाव में भी राष्ट्रपति का खुलकर विरोध किया। भाजपा ने हमेशा से वनवासी समाज, आदिवासी समाज के विकास के लिए जमीन पर उनके लिए लड़ाई लड़ी है और उनको विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया है। उसी प्रयास के चलते देश को प्रथम महिला आदिवासी राष्ट्रपति दिया और उनका संम्मान किया। लेकिन कल एक धरने में कॉंग्रेस के संसद में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को कई बार राष्ट्रपत्नी कह कर उनका उपहास उड़ाया और एक संवैधानिक पद की गरिमा को धूमिल किया और अभी तक अपने बयान के लिए माफी नही मांगी ।
विरोध प्रकट करने वालों में पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, मीरा माहेश्वरी जिला मंत्री, मुकुल गुप्ता सभासद, अभिषेक वार्ष्णेय सभासद, सूरज वार्ष्णेय मंडल उपाध्यक्ष, कमलनयन वार्ष्णेय, निर्मलदास, मोनू माहेश्वरी, विपिन लाल, मनोज गोस्वामी, करण यादव, बॉबी वार्ष्णेय, आकाश, रोहित वाल्मीकि, डब्बू लाला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

vinay