Visitors have accessed this post 365 times.

सासनी : भारत विकास परिषद शाखा सासनी का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि हम अधिक से अधिक वृक्षों को लगाएं, बड़े होने तक उनका संरक्षण करें। बच्चा पार्क सासनी मै आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम मेंअध्यक्ष नीरज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि अत्यंत ख़ुशी है कि विगत वर्षों में लोगों में वृक्षारोपण के प्रति बेहद जागरूकता आई है आज यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि विगत वर्षों में हमारे प्रयासों के चलते सासनी मै सैकड़ों वृक्ष रोपे गए और जब उन स्थानों की हरियाली को देखते हैं तो आंखों को, मन को अत्यंत खुशी होती है। सचिव वकील कुमार वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि हमने सभी के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण किये और समय-समय पर उनकी देखभाल हेतु जाना भी हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिए, उनके स्वस्थ जीवन के लिए जरूर वृक्षारोपण करें। घर में कोई मांगलिक कार्य हो, किसी के जन्म के समय, विवाह के समय या किसी भी शुभ कार्य में हम अवश्य संकल्प लें की हम एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे। इसी क्रम मैं आज के वृक्षारोपण के सयोजक व सासनी चेयरमेन लालता प्रसाद माहोर ने कहा कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा खुद से कैसे कर सकते हैं, इसके लिए हमें आज से ही सोचना होगा, विचार करना होगा। तमाम शोध और वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित किया जा चुका है कि वृक्ष होंगे तो पानी होगा। वृक्षों को लगाने के साथ-साथ बड़े होने तक उनका संरक्षण भी अत्यंत जरूरी है।
सभी मिलकर ऐसे वृक्ष लगाएं जो अधिक से अधिक प्राणवायु देने का काम करते हैं जैसे पीपल, बरगद, नीम, पिलखन, बांस,आदि आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम मै मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय,राजकुमार अग्रवाल, अभिषेक कुमार वार्ष्णेय मोनू,डा विकाश सिंह, विपुल लुहाड़िया, खगेंद्र शास्त्री, कृष्ण गोपाल शर्मा, देवकी नंदन उपाध्याय, विवेक उपाध्याय, एस कुशवाह, अंबुज जैन, संदीप सिंह, हिमांशू वार्ष्णेय,विमल कुमार वार्ष्णेय, पुष्कर वार्ष्णेय, रामस्वरुप कुशवाह, राजीव गुप्ता, पवन वार्ष्णेय भोलू, मनीष वार्ष्णेय कंछी ,आदि उपिस्थ्त रहे |

INPUT- DEV PRAKASH

यह भी देखें :-